Janskati Samachar
प्रदेश

योगीराज : एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष की हत्या, मृतक ने चंद दिनों पहले SP से की थी शिकायत

योगीराज : एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष की हत्या, मृतक ने चंद दिनों पहले SP से की थी शिकायत
X

उत्तर प्रदेश। योगी सरकार बड़े-बड़े भू माफियाओं और बाहुबलियों के खिलाफ भले ही कठोर कार्रवाई कर रही हो. लेकिन, यूपी के अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. उत्तर प्रदेश मे आए दिन हत्याएँ हो रही है और बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. क्राइम का ग्राफ हर दिन नई उंचाइयों को छू रहा है और बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं. हाल ही में फर्रुखाबाद जिले में एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष अपने भतीजे के पास रह रहे थे. मंगलवार देर शाम उनका शव घर के बाहर खून से लथपथ पड़ा मिला. जिसके बाद हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है की यूपी के फर्रुखाबाद में मोहल्ला नारायण दास निवासी सतीश चन्द्र गुप्ता वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष थे. वह यहाँ अपने भतीजे भाजयुमो के जिला मंत्री अंकित गुप्ता के पास रह रहे थे. मंगलवार देर शाम उनका शव घर के बाहर खून से लथपथ पड़ा मिला. जिसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस को अंकित नें बताया कि उसकी माँ रजनी और बहन लक्ष्मी कायमगंज मौसा संजय गुप्ता के घर बीते मंगलवार को गयी थी.

बता दें इस पर उसने बताया कि पड़ोसी मिंटू गुप्ता ने शव पड़ा देखा तो अंकित को बताया. जिसके बाद अंकित रात 9 बजे घर पंहुचा और पुलिस को सूचना दी. अंकित का कहना है कि 2017 को प्रापर्टी के विवाद में चलते पेट में गोली मारी गयी थी. मकान को लेकर भाई संजय उर्फ़ संजू से विवाद चल रहा है. जिसमें 307 का केस चल रहा है.

पुलिस फिलहाल हत्या की जाँच कर रही है. घटना के पीछे प्रापर्टी का विवाद का शक जाहिर किया जा रहा है. हत्या कैसे हुई है इसका कारण पता नही चला है. उनके चेहरे पर कई चोटों के निशान हैं. सतीश चन्द्र ने एसपी से मिलकर हत्या की आशंका जाहिर की थी. एसपी नें बताया कि जाँच की जा रही है. जाँच के बाद अग्रिम कार्यवाही होगी.

Next Story
Share it