Janskati Samachar
प्रदेश

UP Assembly By-Election: समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव द्वारा जारी प्रचारकों की सूची में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा और राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान के नाम हैं.

UP Assembly By-Election: समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट
X

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनावों (UP Assembly By-Election) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की सूची आज घोषित कर दी गई. इस सूची में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और रामपुर से सांसद आजम खान का भी नाम है. मुलायम सिंह यादव की तबीयत पिछले दिनों खराब हुई थी. वहीं आजम खान कई महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं.

लिस्ट में सभी दिग्गज शामिल

सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव द्वारा जारी प्रचारकों की सूची में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान, इंद्रजीत सरोज, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा रामगोविंद चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नाम प्रमुख हैं.

संगठन से भी कई नेता शामिल

समाजवादी पार्टी के प्रचारकों में पूर्व विधानसभाध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, महबूब अली, शैलेंद्र यादव ललई, संजय गर्ग, जगदीश सोनकर, इकबाल महमूद, शाहिद मंजूर, कमाल अख्तर, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, सांसद राज्यसभा जावेद अली खां, पूर्व विधायक राज नारायन बिंद सहित रामसुंदर दास निषाद, सुनील यादव, लीलावती कुशवाहा, डॉ. राजपाल कश्यप (सभी विधान परिषद के सदस्य) और पूर्व प्रदेश सचिव श्यामलाल पाल एवं जुगल किशोर बाल्मीकि के नाम भी शामिल हैं.

युवाओं पर भी जताया भरोसा

समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों में समाजवादी युवजन सभा के अरविंद गिरि, समाजवादी छात्र सभा के दिग्विजय सिंह देव, यूथ ब्रिगेड के अनीस राजा और समाजवादी लोहिया वाहिनी के डॉ. राम करन निर्मल को भी विधानसभा उपचुनाव के क्षेत्रों में प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है.

Next Story
Share it