Janskati Samachar
प्रदेश

विधानसभा उपचुनाव: 4 सीटों के लिए समाजवादी पार्टी ने घोषित किए उम्मीदवार, जानें- किसे मिला टिकट

समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में नवंबर में होने जा रहे है विधानसभा उपचुनाव के लिये चार सीटों पर अपने कैंडिडेट घोषित कर दिये हैं. आपको बता दें कि यूपी में सात विधानसभा सीटों के लिये उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया है.

विधानसभा उपचुनाव: 4 सीटों के लिए समाजवादी पार्टी ने घोषित किए उम्मीदवार, जानें- किसे मिला टिकट
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नवंबर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिये समाजवादी पार्टी ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. इनमें नोगावां सादात, टूंडला, घाटमपुर और मल्हनी शामिल हैं. सैयद जावेद अब्बास नोगावां सादात से, टूंडला से महाराज सिंह धनगर, घाटमपुर से इन्द्रजीत कोरी और जौनपुर की मल्हनी सीट से लकी यादव चुनावी मैदान में उतरेंगे.

3 नवंबर को होनी है वोटिंग

आपको बता दें कि प्रदेश में सात विधानसभा उपचुनाव सीटों के लिये तारीखों का एलान किया जा चुका है. उपचुनाव वाली इन 7 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव नतीजे 10 नवंबर को जारी किए जाएंगे. जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें पश्चिम यूपी की टूंडला (फिरोजाबाद), बुलंदशहर, नोगावां सादात (अमरोहा), मध्य यूपी की घाटमपुर (कानपुर नगर), बांगरमऊ (उन्नाव) और पूर्वी यूपी की मल्हनी (जौनपुर), देवरिया सदर सीटें शामिल हैं.

Next Story
Share it