Janskati Samachar
प्रदेश

योगी राज में रेप और बढ़ते अपराध पर सपा सौंपेगी राज्‍यपाल को ज्ञापन, ये है पूरा मामला

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा की तरफ से उपचुनाव वाले जिलों को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में 19 अक्टूबर को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा जाएगा.

योगी राज में रेप और बढ़ते अपराध पर सपा सौंपेगी राज्‍यपाल को ज्ञापन, ये है पूरा मामला
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) 19 अक्‍टूबर को राज्‍यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपेगी. सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा की तरफ से उपचुनाव वाले जिलों को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में 19 अक्टूबर को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा जाएगा.


चौधरी ने बताया कि, ''ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल के संज्ञान में उत्तर प्रदेश में बेखौफ अपराधियों के कारनामे लाए जाएंगे. महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक हैं. हत्या, लूट, और अपहरण का बाजार गर्म है. सत्ता संरक्षित अपराधियों को किसी का भय नहीं है. पुलिस तंत्र भी उनके समक्ष असहाय दिखाई देता है.'' उन्‍होंने कहा कि राज्यपाल से उम्मीद है कि वो अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करेंगी.

अखिलेश ने सरकार को घेरा

गौरतलब है कि, हाल ही में बलिया गोलीकांड को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा था. अखिलेश ने पूछा था है कि क्या एनकांउटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी पलटाएगी. अखिलेश ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया था कि ''बलिया में सत्ताधारी भाजपा के एक नेता के, एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम, एक युवक की हत्या कर फ़रार हो जाने से उप्र में कानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है. अब देखें क्या एनकाउंटरवाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं.'

Next Story
Share it