सीमा प्रधान ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
भाजपा के दबाव में काम नहीं कर पाने का लगाया आरोप
BY Jan Shakti Bureau20 April 2017 1:15 PM IST

X
Jan Shakti Bureau20 April 2017 1:31 PM IST
मेरठ : मेरठ में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर चल रही खींचतान में बुधवार को एक नया मोड आ गया। अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर जिला पंचायत अध्यक्षा सीमा प्रधान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
सीमा के साथ उनके पति अतुल प्रधान व सपा के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह भी मौजूद रहे। अतुल व सीमा ने आरोप लगाया कि सरकार बदलने के बाद उनके कामों में जान-बूझकर रोडा अटकाया जा रहा था।
उन्होंने उत्पीडन का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद उन्हें काम नहीं करने दिया गया। उन्होंने कहा कि जिस पद पर रहते हुए जनता के लिए कार्य न कर सकें, उस सीट पर भी बैठने का कोई अधिकार नहीं।
वहीं, अतुल प्रधान ने एक चिट्ठी में जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया। हालांकि अतुल प्रधान ने स्पष्ट किया कि धमकी मिलने और इस्तीफा देने का कोई संबंध नहीं है।
Next Story