Janskati Samachar
प्रदेश

योगी का आजम खान पर शिकंजा: वक्फ काउंसिल ने की CBI जांच की मांग

Yogi With Ajam Khan
X
Yogi With Ajam Khan

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें बढती जा रही हैं। वक्फ काउसिंल ने वक्फ प्रॉपर्टी घोटाले मामले में आजम खान और उनकी पत्नी के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है। आजम खान पर वक्फ बोर्ड और लोक निर्माण विभाग की जमीन हड़पने के आरोप लग रहे हैं।

जानें क्या है मामला?

सेंट्रल वक्फ काउंसिल ने आजम खान के खिलाफ सीबीआई जांच के लिए योगी सरकार से मांग किया है। काउंसिल ने आजम के खिलाफ 42 पन्नों की एक रिपोर्ट भी तैयार किया है। इस रिपोर्ट में रामपुर में कब्रिस्तान और ईदगाह की जमीन हड़पने का आरोप है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक रुपए की लीज पर करोड़ों की सरकारी जमीन जौहर ट्रस्ट को दी गई है। इस जमीन पर स्कूल खोला गया है।

CM योगी से मिले मंत्री नकवी

आजम खान के खिलाफ कार्रवाई के लिए शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुलाकात की। योगी ने केंद्रीय मंत्री को भरोसा दिलाया कि अगर घोटाला हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं आजम खान से सफाई देते हुए कहा कि ये जो कुछ हो रहा है वह वक्फ की प्रॉपर्टी नहीं बल्कि शिक्षा के लिए काम करने पर हो रहा है।

Next Story
Share it