चर्चित जोकवा हत्या काण्ड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रिपोर्ट: लड्डु यादव
कुशीनगर। तुर्कपट्टी पुलिस ने आख़िरकार हत्या के चौदहवें दिन हत्या आरोपी मृतका के पट्टीदार मुकेश पाण्डेय पुत्र परमात्मा पाण्डेय नि0 जोकवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आप को बता दें की जोकवा बाजार तुर्कपट्टी थानांतर्गत जोकवा बाजार निवासी आनन्द पाण्डेय का 17 वर्षीय पुत्र विट्टू पाण्डेय का 21/04/2017 , दोपहर के समय एन एच 28 के किनारे जोकवा स्थित अपने आनन्द डिजिटल आर्ट स्टूडियो पर था कि अज्ञात बदमाशों ने चेहरे पर जानलेवा हमला कर व गला दबाकर जान से मार दिया था।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
हत्यारोपी ने कबूला कि उसकी प्रेमिका को उसका ही दोस्त बिट्टू ब्लैकमेल कर रहा था, इसलिए हत्या की। अपने कार्यालय में खुलासे के बाद इसकी जानकारी देते हुए एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि उक्त बाजार निवासी 19 वर्षीय बिट्टू पाण्डेय की उसकी फोटो स्टूडियो की दुकान में 21 अप्रैल को मारपीट कर हत्या की गई थी। इसके खुलासे के लिए थानाध्यक्ष श्यामलाल यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने यहीं के रहने वाले अभियुक्त मुकेश पाण्डेय को पकड़ा तो उसने यह बात कबूली। कहा कि बिट्टू की स्टूडियो पर वह अपनी प्रेमिका के साथ उसकी जानकारी में जाया करता था।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
इस दौरान उसने कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच ली। इसके बाद मेरी प्रेमिका को वह ब्लैकमेल कर रहा था। घटना के 20-25 दिन पूर्व से वह जबरदस्ती बात करता था। मेरे मना करने के बाद भी वह नहीं माना। इसको लेकर हम दोनों के बीच नोक-झोंक भी हुई थी। तब बिट्टू ने कहा था कि अब वह नहीं बात करेगा। इसके बाद भी वह बाज नहीं आया और मेरी प्रेमिका को धमकी दिया कि तुम बात नहीं करेगी तो तुम्हारी फोटो तुम्हारे घर वालों को दे दूंगा। इसकी जानकारी जब मुझे हुई तो मैं उसकी स्टूडियो पर पहुंचा और फाइटर से प्रहार कर वहीं उसकी हत्या कर दिया। जिस कैमरे में फोटो थी, उसको लाकर नदी में फेंक दिया।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
इस हत्या कांड से इलाके के लोग दहशत में थे। घटना के बाद मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ डॉग स्क्याड टीम एव फोरेंसिक टीम के मदत से हत्यारों की पहचान में लगे थे। आप को बता दें की मृतक विट्टू पाण्डेय रोजी रोटी के लिए बाहर लेबर का कार्य करता था अभी हाल में ही इंटर मीडिएट का परीक्षा देने घर आया था।