Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

चंदौली में भीषण हादसा मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, बचाव कार्य जारी!

चंदौली में भीषण हादसा मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, बचाव कार्य जारी!
X

चंदौली। मुगलसराय-गया रेल खंड पर कर्मनासा और धनेक्षा रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा बुधवार सुबह 3.45 बजे हुआ। फिलहाल इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। चूंकि डिब्बे पलटने से ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है इसलिए इस रूट पर​ फिलहाल परिचालन भी ठप कर दिया गया है और ट्रेनों का आवागमन भी रोक दिया गया है।


Image Title




अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।अधिकारियों का कहना है कि चूंकि यह मालगाड़ी थी इसलिए फिलहाल तो किसी के घायल होने या मारे जाने की जानकारी नहीं है। इसके अलावा दुर्घटना किस वजह से हुई इसकी जानकारी नहीं है और उसका पता लगाया जा रहा है।

Next Story
Share it