Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

योगीराज: नेशनल हाईवे पर 80 किलो चांदी की लूट: जानिए फिर क्या हुआ

योगीराज: नेशनल हाईवे पर 80 किलो चांदी की लूट: जानिए फिर क्या हुआ
X

आगरा। योगी सरकार में लोग सपना सजाए बैठे थे, कि क्राइम कंट्रोल होगा, लेकिन ये सपने महज सपने बनकर रह गए हैं। आगरा में एक बार फिर बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आगरा के बल्केश्वर निवासी चांदी कारोबारी के मुनीम से एनएच-2 पर बुढ़िया के ताल के पास रोडवेज बस में 80 किलो चांदी लूट ली गई। वारदात के लिए दो बदमाश बस में सवारी बनकर बैठे थे। चार बस के साथ दो बाइकों पर चल रहे थे। बस में सवार हुए थे बदमाश मथुरा डिपो की बस आगरा से सनाली बोर्डर जा रही थी।


कारोबारी का मुनीम जितेन्द्र कमला नगर से बस में सवार हुआ था। उसके पास दो प्लास्टिक बैग में 80 किलो चांदी थी। इसे गोरखपुर में कारोबारी को देने जा रहा था। उसने बताया कि कमला नगर से ही दो अन्य लोग बस में बैठे थे। बुढ़िया के ताल पर बस के पहुंचने पर उन्होंने तमंचे निकाल लिए। मुनीम ने बताया कि बदमाशों ने उस पर और उसके पास बैठे युवक निवासी दाऊजी पर तमंचे तान दिए। यह देख ड्राइवर ने बस रोक दी। तभी चार बदमाश और आ गए। उन्होंने ड्राइवर, कंडक्टर पर भी तमंचे लगा दिए।


जैसे ही बदमाशों ने तमंचे निकाले, बस में बैठी सवारियों के होश उड गए। बदमाशों ने मुनीम से चांदी की पायल से भरे दोनों बैग छीन लिए। इसके बाद वे बस से उतरे और वहां से आगरा की ओर भाग निकले। घटना से दहशत में आए चालक ने दो किलोमीटर आगे नगर पालिका एत्मादपुर पर बस रोगी। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। चेकिंग शुरू कर दी गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका।


उधर सराफा कारोबारी के मुनीम से हुई इस घटना के बाद एसएसपी दिनेश चंद दुबे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दरोगा और दो सिपाही सस्पेंड कर दिए हैं। एसएसपी का कहना है कि बदमाशों को दबोचने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं घटना को लेकर आईजली मुथा अशोक जैन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

Next Story
Share it