Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

योगी राज: हिंदू युवा वाहिनी पर वृद्ध की हत्या का आरोप, इलाके में तनाव: पढ़ें पूरी खबर

योगी राज:  हिंदू युवा वाहिनी पर वृद्ध की हत्या का आरोप, इलाके में तनाव: पढ़ें पूरी खबर
X

बुलंदशहर में 60 साल के एक वृद्ध की हत्या का मामले सामने आया है। ख़बरों के अनुसार वृद्ध की हत्या विपरीत धर्म की लड़की को मुस्लिम लड़के के साथ भगाने का आरोप लगाकर किया गया है। खबर है की हत्या का आरोप प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन हिंदू युवा वाहिनी के लोगों पर लगाया गया है।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


प्राप्त सुचना के अनुसार हत्या का आरोप हिंदू युवा वाहिनी के पांच नामजद सदस्यों पर। हत्या को लेकर मृतक गुलाम अहमद के परिवार वालों ने पुलिस में एसआईआर दर्ज कराया है। उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य गविंदर सिंह और चार अन्य लोगों का नाम प्रथमिकी में दर्ज कराया है।


एक अंग्रेजी अख़बार के मुताबिक, हत्या को लेकर बुलंदशहर के सोही और फजलपुर गांव में तनाव पैदा हो गया है। मेरठ के डीआईजी रेंज, एसएसपी और डीएम मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।मृतक गुलाम अहमद के बेटे वकील ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले सोही के रहने वाले रियाजुद्दीन अहमद दूसरे धर्म से संबंध रखने वाली लड़की के साथ गांव से फरार हो गया था।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

इसके बाद गांव में तनाव फैल गया। इसके बाद हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने हमें धमकी देना शुरू कर दिया। वकील के अनुसार, "हमारे गांव में रहने वाला गविंदर सिंह हिंदू युवा वाहिनी संगठन कुछ सदस्यों के साथ आए और मेरे पिता को धमकाने लगे। उन्हें लगता था कि मेरे पिता को भागने वाले जोड़े की जानकारी थी। मंगलवार की सुबह इन लोगों को बाग में देखा गया और वे मेरे पिता से फरार जोड़े के बारे में पूछ रहे थे।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

जब उन्होंने जानकारी होने से इंकार किया तो इन लोगों ने रॉड से उनको पीटा और फरार हो गए। इस दौरान मेरे पिता ने मुझे फोन किया और पूरी जानकारी दी। मैं उन्हें अस्पताल ले गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के चलते उनकी मौत हो गई।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

वहीं हिंदू युवा वाहिनी का कहना है कि गविंदर सिंह नाम का कोई सदस्य उनके संगठन से नहीं जुड़ा है। हालांकि उन्होंने इस मामले में संगठन की संलिप्तता से इंकार नहीं किया। हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के मुताबिक हम लड़की के परिवार की मदद करने के लिए पुलिस के जरिए लड़की और लड़के को ट्रेस करने की कोशिश कर रहे थे। हमें बुजुर्ग पर हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Next Story
Share it