Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर नाकामी के बाद डिप्टी सीएम ने लगाया अखिलेश पर सनसनीखेज़ आरोप:पढ़े पूरी खबर

कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर नाकामी के बाद डिप्टी सीएम ने लगाया अखिलेश पर सनसनीखेज़ आरोप:पढ़े पूरी खबर
X

कानपुर कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह से नाकामी के बाद योगी सरकार ने उसका ज़िम्मेदार अखिलेश को ठहराते हुए सनसनीखेज़ आरोप लगाए हैं. उन्हों ने कहा की गंभीर वारदातों से कानून-व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है, लेकिन पड़ताल में मालूम हुआ है कि वारदातों के पीछे एक गहरी साजिश है। योगी को बदनाम करने के लिए एक मुहिम के तहत प्रदेश में घूम-घूमकर कुछ लोग अपराध को अंजाम देने में जुटे हैं। खबर मिली है कि गोरखपुर में मुस्लिम की पिटाई, मुजफ्फरनगर में दलित-सवर्ण संघर्ष, शब्बीरपुर कांड, जेवर-बुलंदशहर हाईवे पर हैवानियत, ऐसे कुछ और मामलों के पीछे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हाथ है। सरकार पर सवाल उठाने के लिए अखिलेश यादव के गुर्गे वारदात को अंजाम देने में जुटे हैं। ऐसे लोगों की पुलिस शिनाख्त कर चुकी है, जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

ताज़ा ख़बरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना मत भूलिए

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कानपुर के घंटाघर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि तीन साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की साख को दुनिया में मजबूत किया है। अर्थ-व्यवस्था दुरुस्त हुई है। खुशहाली बढ़ी है। इसके अतिरिक्त नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसलों ने भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर लगाम कसी है। दो महीने की योगी सरकार ने भी प्रदेश की तरक्की के लिए तमाम बड़े फैसले किए हैं। योगी-मोदी की इस जोड़ी से सपा-बसपा जैसे विरोधी दलों की नींद उड़ी हुई है। शर्मा ने कहा कि इसी कारण योगी को बदनाम करने की साजिश जारी है। सपा के इशारे पर कुछ गुंडों ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गंभीर अपराध किए। महिलाओं पर हमले हुए। अब ऐसी हरकत करने वाले पहचान लिए गए हैं। जल्द ही सपा से नाता रखने वाले ऐसे अपराधियों और उनके आका को जेल पहुंचा दिया जाएगा।

ताज़ा ख़बरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना मत भूलिए

Next Story
Share it