आगरा में 20 फीसदी बढ़ा सर्किल रेट, आज से होगा लागू! पपड़िये पूरी खबर
BY Jan Shakti Bureau1 Aug 2017 9:54 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau1 Aug 2017 9:54 AM GMT
आगरा। मंगलवार से बैनामों पर स्टांप का बोझ थोड़ा ज्यादा पड़ेगा। जिला प्रशासन ने सोमवार को नई सर्किल दरों को हरी झंडी दे दी। मंगलवार यानी एक अगस्त से नई दरें ही प्रभावी मानी जाएंगी। इसमें आवासीय व कृषि भूमि के रेट में 10 से 20 फीसद तक की बढ़ोतरी की गई है। डेढ़ साल पूर्व निबंधन विभाग ने सर्किल रेट में संशोधन किया था। दिसंबर 2016 में नए सर्किल रेट लागू होने थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते इसे टाल दिया गया।
मार्च के तीसरे सप्ताह में डीएम गौरव दयाल ने निबंधन विभाग से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे। विभाग के उप निबंधकों ने लेखपालों की मदद से सूची तैयार की। इस पर 42 लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराई थीं। बीते कई माह से इनके निस्तारण का सिलसिला चल रहा था। पिछले दिनों यह प्रक्रिया पूरी कर नई दरें डीएम के पास भेजी गई थीं। सोमवार शाम डीएम ने इन्हें मंजूरी दे दी। एमजी रोड में न हुआ बदलाव: एमजी रोड पर सर्किल दर वर्तमान में करीब एक लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर है। सूत्रों के मुताबिक इस मार्ग की सर्किल दरों में इस बार इजाफा न करने पर सहमति बनी है।
Next Story