Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

योगीराज: राम मंदिर मुद्दे पर अमित शाह का बड़ा बयान, बताया ऐसे होगा निर्माण।

योगीराज: राम मंदिर मुद्दे पर अमित शाह का बड़ा बयान, बताया ऐसे होगा निर्माण।
X

नई दिल्ली, 2 अगस्त :भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल और योगी सरकार के 3 महीने एक साथ पूरे हो रहे हैं। उन्‍होंने इस दौरान कई मामलों पर मीडिया से खुलकर बातचीत की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा अध्‍यक्ष ने राम मंदिर मुद्दे पर भी अपना रुख साफ किया। संवाददाताओं के सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा हमारे घोषणा-पत्र में हैं और यह जरूर बनेगा।


कोर्ट के फैसले या फिर आपसी सहमति के आधार पर ही मंदिर बनेगा। उन्‍होंने कहा कि जब से 1992 में विवादित ढांचे को गिराया गया है, तबसे ही राम मंदिर का मुद्दा हमारे घोषणा पत्र में है और हमारे रुख में आजतक इसपर कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा, मंदिर निर्माण आस्था का विषय है और इसका हल संवैधानिक दायरे में होना ही चाहिए। शाह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करते हुए कहा कि सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है। एक्सप्रेस वे और मेट्रो से जुड़े सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एेसा एक्सप्रेस वे बनाना चाहती है, जिस पर गाड़ी चल सके।



हम अखिलेश जैसा एक्सप्रेस वे नहीं बनाना चाहते हैं, केवल घोषणा नहीं, बल्कि ठोस कार्य करना चाहते हैं। हम एेसी मेट्रो नहीं बनाना चाहते जो चले ही ना। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में देश ने परिवर्तन महसूस किया है, वहीं कांग्रेस की सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए थे। वहीं, भाजपा अध्यक्ष पद छोड़ने की अटकलों को विराम देते हुए शाह ने कहा कि उनके पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है और वह अपनी जिम्मेदारी को पूरी खुशी और तन्मयता से निभा रहे हैं।

Next Story
Share it