Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगी का जंगलराज: बिजनौर में पुलिस चौकी इंचार्ज की गला काटकर हत्या: पढ़ें पूरी खबर
योगी का जंगलराज: बिजनौर में पुलिस चौकी इंचार्ज की गला काटकर हत्या: पढ़ें पूरी खबर
BY Jan Shakti Bureau1 July 2017 3:02 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau1 July 2017 3:02 AM GMT
बिजनौर। अपराधमुक्त प्रदेश का दावा करने वाले योगी आदित्यनाथ के छोटे से कार्यकाल में पुरे प्रदेश में जंगलराज कायम है, हद तो यह है की अब पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का भगवन ही है. ताज़ा मामला बिजनौर का है जहाँ बेखौफ बदमाशों ने बालावाली चौकी इंचार्ज सहजोर सिंह की गला काटकर हत्या कर दी और सर्विस रिवाल्वर लूट ली। बदमाश शव सड़क किनारे खेत में फेंक गए।
यूपी-उत्तराखंड सीमा पर गंगा किनारे मंडावर थाने की बालावाली पुलिस चौकी पर करीब एक साल से दारोगा सहजोर सिंह मलिक प्रभारी थे। शुक्रवार रात आठ बजे वह बाइक से मंडावर थाने से 20 किमी दूरी स्थित बालावाली पुलिस चौकी जा रहे थे। गोपालपुर गांव से कुछ दूर बंद पड़ी कांच की फैक्ट्री के समीप बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी।
रास्ते से जा रहे एक युवक ने मार्ग पर बाइक खड़ी होने की सूचना गोपालपुर में दी तो ग्रामीणों ने पुलिस को बताया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव सड़क किनारे खेत में पड़ा था। गर्दन व अंगुली कटी हुई थी। शरीर पर चोट के कई निशान थे और सरकारी पिस्टल गायब थी। डीएम जगतराज, एसपी अतुल शर्मा कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सहजोर सिंह मलिक चौकी पर बने आवास में ही रहते थे। उनका परिवार मेरठ के कंकडखेड़ा में बाईपास पर रहता है। बताया जा रहा है वे मूल रूप से शामली जिले के रहने वाले थे।
Next Story