दुखद: भाजपा विधायक बजरंग बहादुर के चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत
BY Jan Shakti Bureau11 July 2017 5:29 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau11 July 2017 5:29 AM GMT
फरेंदा के भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह के चचेरे भाई मिन्टू सिंह रविवार सुबह कार से धानी ढाले से अपने गांव मरहठा जा रहे थे। इसी दौरान धानी की तरफ से आ रहे आम लदे डीसीएम ने सिधवारी ईंट भट्ठे के पास कार को टक्कर मार दी। इससे कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में इससे कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी पाकर विधायक दिल्ली से महराजगंज के लिए रवाना हो गए हैं। देखते ही देखते घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। पत्नी अंजू, बड़ी बच्ची रोली, भोली और छोटे बेटे गणेश भी मौके पर पहुंच शव से लिपटकर रोने लगे। हादसे की खबर पाकर पिता राम कृपाल सिंह बेसुध हो गए। मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर, हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
Next Story