Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने योगी सरकार को दी चेतावनी: पढ़िए क्या है पूरा मामला
भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने योगी सरकार को दी चेतावनी: पढ़िए क्या है पूरा मामला
BY Jan Shakti Bureau27 July 2017 7:26 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau27 July 2017 7:36 AM GMT
शामली। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान में शुगर मिल प्रबंधन मनमानी कर रहे हैं। जिले की तीन शुगर मिलों पर करीब 200 करोड़ रुपए से भी अधिक किसानों का बकाया है। कई बार धरना प्रदर्शन हो चुके हैं, लेकिन भुगतान नहीं होता। हालात यह हो गए कि अब भाजपा नेताओं को भी बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा संसद में उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने अपनी ही सरकार के खिलाफ गन्ना भुगतान का मुद्दा संसद में उठाया। दरअसल, आपको बता दें कि जनपद में शामली, ऊन और थानाभवन तीन शुगर मिल हैं। तीनों ही शुगर मिल में गन्ना पेराई बंद हो चुकी है। बीते वर्ष के मुकाबले इस बार रिकवरी भी अच्छी रही और बाजार में चीनी का दाम भी अच्छा मिला। बावजूद इसके किसानों को अब तक बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया जा सका। इसके चलते किसानों में रोष बना हुआ है। भारतीय किसान यूनियन ने पिछले दिनों शुगर मिल में धरना प्रदर्शन किया था, अब फिर से किसान आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं।
कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने नियम 377 के तहत संसद में यह सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने कहा कि शामली जिले की तीन शुगर मिलों पर 200 करोड़ रुपए बकाया हैं। रिकवरी 13 प्रतिशत होने और बाजार में चीनी का दाम अच्छा मिलने के बावजूद भुगतान नहीं करना चीनी मिल प्रबंधन प्रबंधन की हठधर्मिता को उजागर कर रहा है। समय पर भुगतान करना चीनी मिलों की प्राथमिकता नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि 15 दिन के भीतर ब्याज सहित बकाया गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को दिलाया जाए ताकि गन्ना किसान मजबूर होकर संघर्ष की तरफ ना जाएं।
वहीं, गन्ना विकास राज्य मंत्री सुरेश राणा थानाभवन विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उनके क्षेत्र की थाना भवन शुगर मिल पर ही किसानों का करीब 71 करोड़ 19 लाख रुपए बकाया हैं।
Next Story