2 बच्चों की ये मां करती थी ऐसा काम, पुलिस भी जानकर दंग रह गई
BY Jan Shakti Bureau3 July 2017 10:23 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau3 July 2017 10:23 AM GMT
मुरादाबाद: किसी हाई प्रोफइल दो बच्चो की माँ को देख कर यकीन करना मुश्किल होगा की वह बलैकमेलिंग के धंधे में लगी हुई है। पर ऐसा ही एक मामला यूपी के मुरादाबाद से आया है, जहां पर 2 बच्चों की मां की हरकतें जान पुलिस भी चौंक गई है। यह महिला खुद को कुवांरी बताते हुए करीब आधा दर्जन रईसजादों को अपने जाल में फंसा चुकी है। पहले वो अपनी खूबसूरत अदाओं के दम पर लोगों से दोस्ती करती है, फिर कुछ दिन उनके साथ बिताकर ब्लैकमेल करना शुरू कर देती है।
ऐसे देती थी वारदात को अंजाम
- पुलिस के मुताबिक, महिला का नाम रेनू सागर है और ये मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में रहती है।
- महिला ग्रेजुएट है। इसकी 2005 में शादी हो चुकी है और इसके दो बच्चे भी हैं। हाईप्रोफाइल लाइफ जीने के लिए रेनू अपने पति और बच्चों से अलग रह रही थी।
- पिछले कुछ सालों से वो अपनी लाचारी और गरीबी का हवाला देते हुए रईस लड़कों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनके साथ फोटो और सेल्फी लेकर उनको ब्लैकमेल कर लाखों रुपए कमा रही है।
Next Story