Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > BREAKING:जल्द ही एक होंगे अखिलेश और शिवपाल ,दोनों में सुलह के आसारः सूत्र
BREAKING:जल्द ही एक होंगे अखिलेश और शिवपाल ,दोनों में सुलह के आसारः सूत्र
BY Jan Shakti Bureau7 Aug 2017 10:13 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau7 Aug 2017 10:20 AM GMT
लखनऊ-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा के वरिष्ठ नेता एवं उनके चाचा शिवपाल यादव में सुलह होने के आसार है. ख़बर है कि अखिलेश और शिवपाल दोनों के बीच सुलह हो सकती है और ये काम और कोई नहीं बल्कि मुलायम सिंह यादव की बहन करने जा रही है.
दरअसल रक्षाबंधन के पर्व पर मुलायम की बहन अपने घर पहुंचेंगी जहां पूरा समाजवादी परिवार इकठ्ठा होगा। इसी दौरान मुलायम की बहन अखिलेश और शिवपाल में सुलह करवा सकती है.
गौरतलब हो कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश ने पार्टी की साफ छवि को लेकर शिवपाल समेत कई नेताओं को उनके पदों से हटा दिया था और मंत्रालय भी छीन लिए थे.
जिसके बाद टिकट बंटवारे को लेकर भी चाचा भतीजे में गत्रोध बना हुआ था। इन सबके बाद पार्टी की हार ने दोनों के बीच की खाई को और बढ़ा दिया था.
Next Story