Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > BREAKING: सपा-बसपा का गठबंधन हो गया है, औपचारिकता बाकि, BSP के पोस्टर में अखिलेश यादव की भी फोटो!
BREAKING: सपा-बसपा का गठबंधन हो गया है, औपचारिकता बाकि, BSP के पोस्टर में अखिलेश यादव की भी फोटो!
BY Jan Shakti Bureau21 Aug 2017 3:02 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau21 Aug 2017 3:53 AM GMT
लखनऊ: बसपा ने एक पोस्टर ज़ारी किया है,सबसे बड़ी खास बात ये है कि इस फोटो में पहली बार सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी ज़गह दी गयी है. इस फोटो को बसपा के ऑफिसियल ट्विट्टर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है फोटो में मायावती के साथ अखिलेश के अलावा तेजस्वी यादव,लालू यादव,शरद यादव,सोनिया गाँधी और ममता बनर्जी को भी ज़गह दी गयी है.फोटो में कैप्शन है सामाजिक न्याय की ओर एक कदम… विपक्ष का एकीकृत प्रयास.. सोसल मीडिया में बसपा की तरफ से ज़ारी पोस्टर के बाद विपक्षी एकता को बल मिला है,एक तरह से बसपा ने सपा से गठबंधन का संकेत दे दिया है.
राष्ट्रिय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पहले से ही अखिलेश और मायवती के साथ साथ चुनाव लड़ने को लेकर प्रयासरत है.राजनैतिक विश्लेषको के अनुसार बसपा के संकेत के बाद दोनों दलों का यूपी में गठबंधन तय है अगर ऐसा हुआ तो भाजपा को एकीकृत सपा-कांग्रेस और बसपा के महागठबंधन से कड़ी चुनौती मिलेगी. यूपी के विधानसभा चुनाव में सपा-बसपा और कांग्रेस को कुल 51 पर्तिशत मत मिला था जबकि भाजपा को 41 पर्तिशत ही मत मिल सका था इसप्रकार यही ट्रेंड अगर लोकसभा में बरकरार रहा फिर भाजपा को लोकसभा चुनाव में करारी हार मिल सकती है.
सामाजिक न्याय की ओर एक कदम...
— Bahujan Samaj Party (@BspUp2017) August 20, 2017
विपक्ष का एकीकृत प्रयास...#BSP pic.twitter.com/4XJYhacmwL
अखिलेश ने महागठबन्धन के सवाल पर ये कहां
दो दिन पूर्व अखिलेश ने पार्टी ऑफिस में एक प्रेस कांफ्रेंस की थी जिस पर पत्रकारों ने बसपा से गठबंधन पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सवाल का बाद में ज़वाब दूंगा.
Next Story