Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

भाजपा सरकार या गुंडाराज! अब जेवर-बुलंदशहर हाईवे पर 4 महिलाओं को पेड़ से बाँधकर गैंगरेप, 1 की हत्या ! पढ़ें पूरी खबर

भाजपा सरकार या गुंडाराज! अब जेवर-बुलंदशहर हाईवे पर 4 महिलाओं को पेड़ से बाँधकर गैंगरेप, 1 की हत्या ! पढ़ें पूरी खबर
X

नोएडा: "ना गुंडाराज न भ्रष्टाचार, अबकी बार भाजपा सरकार" के नारे के साथ सत्ता में आई योगी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दो महीने के कार्यकाल में प्रदेश में गुंडाराज कायम है, यही वजह है की मुस्लिम समाज के एक ही परिवार की चार महिलाओं के साथ गैंगरेप हो जाता है आप को बता दें की थाना जेवर क्षेत्र के साबौता गांव के पास बीती रात हथियारबंद आधा दर्जन बदमाशों ने कार में जा रहे एक मुस्लिम परिवार के साथ लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार के मुखिया की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी तथा 4 महिलाओं के साथ बलात्कार किया।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें

घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि जेवर के रहने वाले शकील कुरैशी का रिश्तेदार जनपद बुलंदशहर में एक अस्पताल में भर्ती था। उसकी तबियत बिगड़ने पर ये लोग बीती रात करीब 2 बजे कार में अपने रिश्तेदार को देखने के लिए जेवर से बुलंदशहर के लिए निकले। साबौता गांव के पास आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी कार के टायर में गोली मार दी।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें

कुमार ने बताया कि जैसे ही गाड़ी रुकी, बदमाशों ने पूरे परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट शुरू कर दी। परिवार ने जब लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने शकील कुरैशी को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।उन्होंने बताया कि लुटेरों ने शफीक आजाद दिलावर के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाशों ने 44 हजार रुपए नकद और महिलाओं के जेवरात लूट लिए।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित परिवार की 4 महिलाओं का कहना है कि बदमाशों ने उनके साथ हथियारों के बल पर बलात्कार किया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है और महिलाओं का मेडिकल कराया जा रहा है। घटना के चलते लोगों में भारी रोष है तथा उन्होंने आज सुबह पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस घटना ने बुलंदशहर राजमार्ग पर हुई लूट और बलात्कार की घटना की याद को ताजा कर दिया है।


हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें

Next Story
Share it