Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

योगीराज: भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडई, सपा कार्यालय में घुसकर की तोड़फोड़: पढ़ें पूरी खबर

योगीराज: भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडई, सपा कार्यालय में घुसकर की तोड़फोड़: पढ़ें पूरी खबर
X

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश सत्ता का नशा भाजपा नेताओं के सर चढ़ कर बोल रहा है। भाजपा के नेता अब गुंडई पर उतारू हैं, भाजपाई समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर भी धावा बोलने पहुँच गए। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया भवन के सामने पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान का पुतला फूंकने के बहाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा।


भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अभद्र गालियां भी दीं। भाजपाई यहीं नहीं रुके, उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की भी धमकी दी। सपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो भाजपाई मारपीट पर उतारू हो गए। मामला बढ़ा तो दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। कार्यालय में समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह व लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष रियाजुल्ला खां समेत मौजूद कार्यकर्ताओं से शहर कोतवाल के सामने ही मारपीट की कोशिश की और सदर कोतवाल तमाशाई बने रहे।


Image Title



हंगामें की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ और एसडीएम ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। घटना के बाद सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कोतवाली लखीमपुर जाकर इस घटना की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु तहरीर सौंपी गई है। इस दौरान जिला सचिव अशोक वर्मा, तृप्ति अवस्थी, योगेंद्र सिंह बंटी, अमित वर्मा, रविशंकर वर्मा, युवजन सभा के प्रदेश सचिव अजय सिंह, अधिवक्ता सभा अध्यक्ष हरजीत सिंह, मुस्ताक अली अंसारी व सुरेंद्र कुमार आदि साथ गए।


आप को बता दें कि आजम खान द्वारा दिए गए बयान को लेकर भाजपा कार्यकर्ता उनका पुतला लेकर सपा के जिला कार्यालय पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा नेताओं को अभद्र गालियां देते हुए नारेबाजी की। साथ ही कार्यकर्ताओं को धमकाया। इससे वहा माहौल गर्म हो गया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई गुंडागर्दी के खिलाफ जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने कहा कि लोकतंत्र में पुतला फूंकना राजनीतिक दलों का अधिकार है, लेकिन पार्टी कार्यालय के सामने मारपीट करने की नियत के साथ हमला करना, भाजपा सरकार में पुलिस संरक्षण में पुतला फूंकना व कार्यालय में मौजूद नेताओं-कार्यकर्ताओं से गाली-गलौज करना कहा की राजनीति है।

अगले पेज पर जाएँ

Next Story
Share it