गो रक्षकों का आतंक: गो पालक ने जान की सुरक्षा के लिए पुलिस की ली शरण
BY Jan Shakti Bureau2 July 2017 5:09 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau2 July 2017 5:09 AM GMT
नोएडा: देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे गौ रक्षा के नाम पर लोगों पर हो रहे हमले के डर से एक गौ पालक शनिवार को कोतवाली सेक्टर 24 पहुंचा। गो पालक ने अपने पड़ोस के एक युवक को 20 हजार में एक गाय बेची है। युवक गाय को लेकर मध्य प्रदेश गवालियर अपने गांव जाना चाहता है। लेकिन डर है कि कहीं गौ रक्षा के नाम पर लोग उस पर हमला न कर दें। इसी डर से गौ पालक और युवक शनिवार को गाय को गवालियर ले जाने की अनुमति लेने के लिए कोतवाली सेक्टर 24 पहुंचे। पुलिस ने करीब 4 घंटे बाद युवक को गाय को ले जाने की लिखित में अनुमति दी।
जानलेवा हमले का सता रहा है डर
पुलिस के मुताबिक जेनेंद्र गुप्ता दूध का कारोबार करते हैं। उनके पड़ोस में मूलरूप से गवालियर मध्य प्रदेश निवासी लोकेश रहता है। जेनेंद्र ने बताया कि उसने कुछ दिनों पहले अपनी गाय 20 हजार रुपए में लोकेश को बेच दी। लोकेश अब गाय को अपने गांव गवालियर लेकर जाना चाहता है। लेकिन उसे डर है कि कही रास्ते में गो तस्कर समझकर कोई उस पर जानलेवा हमला न कर दे।
मीडिया के दबाव के बाद पुलिस ने दी अनुमति
जेनेंद्र ने बताया कि वह शनिवार को लोकेश के साथ कोतवाली सेक्टर 24 पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद पुलिस अधिकारी से गाय को गवालियर ले जाने की लिखित अनुमति मांगी। लेकिन, पुलिस अधिकारी ने अनुमति देने से ही मना कर दिया। वह करीब 2 से 3 घंटे तक कोतवाली में मौजूद सभी पुलिसकर्मी से अनुमति दिलाने की गुहार लगाते रहे। इसी बीच एक मीडियाकर्मी वहां पहुंच गए। जब जाकर वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने उन्हें लिखित में अनुमति दी।
Next Story