Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > मुख्यमंत्री योगी का एक्शन: विरोध छात्रों ने किया-सस्पेंड पुलिसकर्मी हुए: पढ़ें पूरी खबर
मुख्यमंत्री योगी का एक्शन: विरोध छात्रों ने किया-सस्पेंड पुलिसकर्मी हुए: पढ़ें पूरी खबर
BY Jan Shakti Bureau8 Jun 2017 5:56 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau8 Jun 2017 6:23 AM GMT
लखनऊ। लखनऊ विवि में हिंदवी स्वराज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले को काला झंडा दिखाने व छात्रों के हंगामा से बवाल मचा हुआ है, इस मामले को गंभीरता लिया है गया है। सुरक्षा में लापरवाही बरतने के नाम पर चिनहट थाने के दारोगा वीरेंद्र यादव व छह कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।
इस बीच, हसनगंज पुलिस ने 11 आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीन छात्राओं को भी शांति भंग में चालान किया है।एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। मामले में ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात दारोगा के अलावा सिपाही अलाउद्दीन, जीवन सहाय, आत्मेंद्र, विजेंद्र व देवेंद्र को निलंबित कर दिया गया।
आरोप है की मुख्यमंत्री के विरोध की तैयारी की पूर्व सूचना के बावजूद पुलिस प्रदर्शनकारी छात्र-छात्रओं को मुख्यमंत्री के काफिले के आगे आने से रोकने में नाकाम रही। आप को बता दें की मुख्यमंत्री लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच हनुमान सेतु के पास सुरक्षा घेरे को तोड़कर समाजवादी छात्रसभा से जुड़े छात्र-छात्रएं आगे आ गए और काले झंडे दिखाते हुए सीएम के काफिले को रोक दिया।
Next Story