Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगी सरकार की करारी हार, वक्फ बोर्ड मामले में हाई कोर्ट ने दिया झटका,जानिए क्या है मामला
योगी सरकार की करारी हार, वक्फ बोर्ड मामले में हाई कोर्ट ने दिया झटका,जानिए क्या है मामला
BY Jan Shakti Bureau10 July 2017 9:03 AM IST

X
Jan Shakti Bureau10 July 2017 9:23 AM IST
लखनऊ-एक बार फिर योगी सरकार बैकफुट पर है हाईकोर्ट ने सीएम योगी द्वारा करप्शन का आरोप लगाकर वक्फ बोर्ड के सदस्यों को बर्खास्त करने के फैसले पर रोक लगा दी है.हाईकोर्ट ने अपने फैसले में यूपी शासन के आदेश को गलत करार देकर इसपर रोक लगा दी.हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड सदस्यों के बर्खास्तगी के आदेश को वापस ले लिया है.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव मोनिका एस गर्ग ने शिया वक्फ बोर्ड के छह और सुन्नी वक्फ बोर्ड के दो सदस्यों को बहाल करने के आदेश जारी किए हैं,उल्लेखनीय है कि सरकार बनाने के बाद समर्पित बोर्डों सभी घोटाला आदि के आरोप लगाते हुए योगी सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी.
इस दौरान सनी वक्फ बोर्ड के सदस्यों जुनैद सिद्दीकी, मौलाना सैयद अहमद अली अलावा शिया बोर्ड अख्तर हसन रिजवी, झलमह जैदी, सैयद वली हैदर, अफ़शां जैदी, सैयद आज़िम हुसैन, नजम हसन रिजवी को हटा दिया गया था.इन नामित सदस्यों ने हाईकोर्ट में सरकार के इस फैसले को चुनौती दी थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने सरकार के निर्णय को रद्द कर दिया था.
Next Story