Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

डॉक्टरों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी नसीहत

डॉक्टरों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी नसीहत
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यभर के डॉक्टरों को नसीहत देते हुए कहा है कि वो गैंग की तरह काम न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यभर में जांच के नाम पर लूट मची है। सीएम ने डॉक्टरों को कड़वी नसीहत दी कि वे लोग पैसे के लिए नहीं बल्कि दुआ के लिए काम करें। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 56वें वेंटिलेटर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों को बिना लाग लपेट के खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि डॉक्टर मेडिकल कॉलेज से वेतन लेते हैं और बाहर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं। 500-600 रुपये में होनेवाली जांच अस्पतालों से बाहर कराई जाती है जिसका खर्चा 1600-1700 रुपया पड़ता है। मुख्यमंत्री ने इसे साजिशन लूट करार दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में महंगी मशीनें तो खरीद ली जाती हैं पर उनका मेटेनेंस एग्रीमेंट नही कराया जाता है। इस वजह से मशीनें खराब हो जाती हैं। उन्होंने जूनियर डॉक्टरों के बारे में कहा कि वे गिरोह की तरह काम करते हैं। कोई दिन एेसा नहीं होता जब मरीज के परिजनों के साथ उनकी मारपीट नहीं होती हो। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में मौजूदा समय में पांच लाख नए डॉक्टरों की जरूरत है। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि अगर डॉक्टर एक बार मुस्कुरा कर मरीज से हालचाल पूछ लेता है तो उसकी आधी तकलीफ कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर एक मिनट भी मरीज से बात नहीं करता। संवेदना डॉक्टर की पहचान है। केजीएमयू में सभी डॉक्टरों को इस रूप में बनना पड़ेगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केजीएमयू राज्य का इकलौता मेडिकल यूनिवर्सिटी है जिसके साथ सभी मेडिकल कॉलेजों को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश के अंदर बेहतर टीम बनाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधान देने का लक्ष्य बनाएं। सीएम ने कहा कि एमबीबीएस के छात्र दो साल ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवा दें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जगह होने के बावजूद डॉक्टर नहीं आता।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि कैसे हम गरीब मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध करवा सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी सरकार काम करेगी। मुख्यमंत्री ने फिर कहा कि जो कुछ भी हमने संकल्प कल्याण पत्र में कहा है वो सब हम पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि केजीएमयू जैसा संस्थान एम्स जैसा बन सके इसके लिए यूपी सरकार काम करेगी।
Next Story
Share it