Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगीराज: सीएम योगी के मंत्री ने व्यापारियों को बताया चोर: पढ़ें पूरी खबर
योगीराज: सीएम योगी के मंत्री ने व्यापारियों को बताया चोर: पढ़ें पूरी खबर
BY Jan Shakti Bureau4 July 2017 3:16 PM IST
X
Jan Shakti Bureau4 July 2017 3:16 PM IST
योगी सरकार के खाद्य विभाग व नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने व्यापारियों को चोर बता दिया। आप को बता दें की उत्तर प्रदेश में इन दिनों योगी आदित्यनाथ के मंत्री शहरों में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) का बखान करते हुए बेहद उत्साहित होते जा रहे हैं। एटा में खाद्य विभाग व नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री अतुल गर्ग इसके बखान में बेहद उत्साहित हो गए।
गर्ग ने जीएसटी सेमीनार में भ्रष्टाचार की वजह बतानी शुरू कीं तो उन्होंने, अफसर, नेता व व्यापारी सभी को चोर बताया। अतुल गर्ग ने कहा कि नेता व अधिकारी समाज से ही आते हैं। ऐसे में वह भ्रष्टाचार करते हैं, तो हमें गुस्सा क्यों आता है। जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रभारी मंत्री ने कहा कि न जाने हिंदुस्तान को किसकी नजर लगी कि यह भ्रष्टतम देश बन गया। भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित हो गए। सब चाहते हैं कि भ्रष्टाचार खत्म हो, लेकिन सवाल है कैसे।
गिनती करें तो अफसर चोर हैं, नेता चोर, व्यापारी चोर हैं। यदि सुधार की बात की जाए, तो क्लेश होता है। काला दिवस मनाए जाते हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है नेता और अधिकारी अच्छे लोग बनें।
Next Story