Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

योगी सरकार में बढ़ा 195% क्राइम रेट, हर रोज़ 5 रेप, 3 हत्या और 5 लूट की वारदातें हो रही हैं

योगी सरकार में बढ़ा 195% क्राइम रेट, हर रोज़ 5 रेप, 3 हत्या और 5 लूट की वारदातें हो रही हैं
X

लखनऊ: विपक्ष में रहते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कर्यकाल को गुंडों की सरकार कहे वाली भाजपा, आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नितृत्व वाली भाजपा सरकार सवालों के घेरे में है, ताज़ा आंकड़े कह रहे हैं की योगी सरकार प्रदेश में कानून का राज कायम करने में असफल रही है। इस दौरान प्रदेश 195% अपराध प्रदेश बढ़ गए हैं


डीजीपी ऑफ‍िस के एक आंकड़े के मुताबिक, अप्रैल और मई महीने में हर रोज 5 रेप, 3 हत्या और 5 लूट की घटनाएं हुई हैं। हर तीसरे दिन पुलिस के आंकड़ों में एक डकैती का केस दर्ज हो रहा है।सपा सरकार के मुकाबले योगी सरकार में 195% क्राइम रेट बढ़ गया। बीजेपी के राज में अखिलेश सरकार के वक़्त से ज्यादा अपराध हो रहे हैं।


जबकि बीजेपी सपा सरकार को गुंडों और अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार कहती थी।जहां 2016 में सपा सरकार के कार्यकाल में अप्रैल और मई महीने में मर्डर के 101, रेप के 41, डकैती के 3 और लूट के 67 केस सामने आए थे। वहीं, बीजेपी सरकार के वक़्त में इन दो महीनों में मर्डर के 240 केस, रेप के 179 केस, डकैती के 20 केस और लूट के 273 केस दर्ज हुए हैं।सपा सरकार में दो महीने के कार्यकाल के दौरान क्राइम के 212 केस सामने आए। जबक‍ि योगी सरकार में ये आंकड़ा 712 केसों तक पहुंच गया।

Next Story
Share it