Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगीराज: मथुरा में अपराध आउट ऑफ़ कंट्रोल, दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मालिक के 24.75 लाख रुपये लूटे
योगीराज: मथुरा में अपराध आउट ऑफ़ कंट्रोल, दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मालिक के 24.75 लाख रुपये लूटे
BY Jan Shakti Bureau12 Jun 2017 10:10 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau12 Jun 2017 10:10 AM GMT
मथुराः लगतार हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाओं से मथुरा में हाहाकार मचा हुआ है. ताज़ा मामला कोतवाली वृन्दावन इलाके के पास का है, जहाँ बाइक सवार लुटेरों ने कार सवार युवकों को अपनी लूट का निशाना बना डाला। बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर तमंचे के बल पर 24 लाख 75 हजार रुपए की लूट लिए। आप को बता दें की सीएनजी पेट्रोप पंप के अकाउंटेंट बैंक में कैश जमा करने जा रहे थे। सूचना पर एएसपी सहित पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
पीड़ित ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर तमंचा दिखाकर कार रुकवाई। इतने में पीछे से एक बाइक पर बदमाश आए और कार का शीशा तोड़कर कैश से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। एएसपी ने कहा कि पेट्रोल पंप के 3 कर्मचारी कार से बैंक में कैश जमा करने जा रहे थे।
200 मीटर आगे जाते ही 2 बाइक पर 4 बदमाशों ने इन्हें धमकाकर कार में रखा कैश लूट लिया। अगर ये लोग पुलिस को सूचना दे देते तो ऐसी घटना नहीं होती। हालांकि, घटना पर वर्कआउट किया जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
Next Story