Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > उत्तर प्रदेश: डिप्टी सीएम मौर्या के भतीज़े की गुंडागर्दी,ट्रक ड्राईवर को बेहरमी से पीटा
उत्तर प्रदेश: डिप्टी सीएम मौर्या के भतीज़े की गुंडागर्दी,ट्रक ड्राईवर को बेहरमी से पीटा
BY Jan Shakti Bureau3 Oct 2017 6:03 PM GMT

X
Jan Shakti Bureau3 Oct 2017 6:03 PM GMT
लखनऊ-यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के भातीज़े की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के भतीज़े ने एक ट्रक ड्राईवर और उसके साथ मौजूद एक अन्य को बेहरमी से पीटा. इतना ही नही पिटाई के बाद डिप्टी सीएम के भतीजे ने इन दोनों को घसीटते हुए पुलिस थाने में ले जाकर बंद कर दिया है,आरोप है कि डिप्टी सीएम के भतीजे ने पुलिस को अपने सियासी रसूख के बल पर जबरन फर्जी केस में ट्रक ड्राईवर और उसके साथ मौजूद व्यक्ति को बंद करवा दिया. कौशाम्बी की पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मलाका गांव के ट्रक चालक ज्ञानचंद्र व खलासी मुकेश कुमार ट्रक लेकर कानपुर जा रहा था लेकिन ट्रक जैसे ही सैनी कोतवाली के पास पहुंची तो पीछे से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के भतीजे रवि मौर्य ने ओवरटेक कर दिया,अचानक ओवेरटेक करने के बाद ट्रक चालक आगे नही जा सका लेकिन केशव प्रसाद मौर्या के भतीजे रवि मौर्या ने ये देख लिया कि कोई ट्रक ओवेरटेक करना चाहता था इस से नाराज़ रवि मौर्या ने ट्रक को हाईवे पर रोका. घटना के वक़्त रवि मौर्या शराब के नशे में धुत था और ट्रक ड्राईवर की सफाई के बाद भी उसने अपने गुर्गो के साथ ट्रक चालक और उसके साथ मौजूद खलासी की जमकर पिटाई की इसके बाद भी रवि नहीं माना उसने अपने गुर्गो की मदद से दोनों को घसीटते हुए पुलिस स्टेशन ले गया और पुलिस वालो को थाने में जाकर बताया कि उसके अंकल डिप्टी सीएम है. केशव प्रसाद मौर्या का नाम सुनकर पुलिस ने रवि मौर्या के अनुसार जो पुलिस शिकायत दर्ज कर ट्रक ड्राईवर और खलासी पर फर्जी केस दर्ज करके जेल भेज दिया.
Next Story