जानिए, किस पूर्व मंत्री ने दिया अखिलेश को झटका
BY Jan Shakti Bureau24 April 2017 8:51 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau24 April 2017 8:51 AM GMT
विधानसभा चुनाव में हार के बाद से सपा के लिए एक और बुरी खबर है। रशीद मसूद अपने समर्थकों, बेटे शादान मसूद व पोते शायान मसूद संग बसपा में शामिल हो गए।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
रशीद मसूद पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। रशीद मसूद, बेटे शादान मसूद, पोते शायान मसूद व अन्य समर्थकों के साथ यहां बसपा सुप्रीमो मायावती से मिले। बसपा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद शादान ने बताया कि हम सभी पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष सपा छोड़कर बसपा में शामिल हो गए हैं।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
वह लोग बीजेपी को हराने के लिए पूरी ताकत से लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।
Next Story