Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

पूर्व भाजपा सांसद का योगी पर हमला कहा- मठ चलाने वाले 'सरकार' चलाएँगे तो ऐसे ही हारेंगे

पूर्व भाजपा सांसद का योगी पर हमला कहा- मठ चलाने वाले सरकार चलाएँगे तो ऐसे ही हारेंगे
X

गोरखपुर उपचुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ बगावत शुरू हो गई है। तमाम भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भाजपा और योगी के खिलाफ मोर्चा खोला। आज़मगढ़ के पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने प्रेस कॉंफ्रेंस करते हुए कहा कि, पूजा करने वाला व्यक्ति जब सरकार चलाएगा तो ऐसे ही हारेंगे। इसके अलावा रमाकांत यादव ने सीएम योगी पर एक जाति विशेष कामकाज पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि, योगी सरकार ने दलित-पिछड़ा समाज को दबा दिया है। उनकी आवाज़ को नहीं सुना जा रहा है।


रमाकांत यादव के इस तरह बगावत करने पर कई सवाल उठने लगे हैं। एकतरफ भाजपा के दो दिग्गज अपनी सीट नहीं बचा सके हैं। दूसरी तरफ उनके खिलाफ खुद भाजपा नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि, गोरखपुर-फूलपुर दोनों प्रतिष्ठित लोकसभा सीटें भाजपा हार गई। दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। यह दोनों सीटें योगी आदित्यनाथ व केशव प्रसाद मौर्या की थी। जो प्रदेश में सरकार बनने के बाद खाली हुईं थी।

Next Story
Share it