Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

कभी दोनों वक्त मैग्गी खाकर भूख शांत करता था ये क्रिकेटर, आज बन चुका है करोड़पति।

कभी दोनों वक्त मैग्गी खाकर भूख शांत करता था ये क्रिकेटर, आज बन चुका है करोड़पति।
X

नई दिल्ली, 1 अगस्त :टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ अपना करियर का पहला टेस्ट मैच खेला। इस मैच में पांड्या को सिर्फ एक पारी में बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला और अपने पहले मैच की पहली पारी में इस उभरते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अर्धशतक जमा दिया। इस टेस्ट में उन्होंने अपने गेंदबाज़ी में भी दम दिखाया और श्रीलंका का एक विकेट भी लिया, लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने 'वॉट द डक' शो पर बात करते हुए अपनी जिंदगी के संघर्ष के दिनों के बारे में बात की।



हार्दिक ने बताया कि क्रिकेट के लिए उनका जुनून इतना था कि उनके पास किट ना होने के बावजूद भी वो दूसरे खिलाड़ियों से किट उधार लेकर खेलने के लिए जाते थे। पांड्या ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कई बार मुझे मैगी खाकर रहना पड़ता था। हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टबर 1993 को गुजरात के सूरत में रहने वाले हिमांशु पंड्या के घर हुआ। उनके पिता कार फाइनेंस का छोटा-सा बिजनेस करते थे। हार्दिक जब पांच साल के थे तो उनके पिता ने लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए कार फाइनेंस का बिजनेस बंद कर दिया। इसके बाद वे परिवार समेत बड़ौदा शिफ्ट हो गए, जहां वे किराए के मकान में रहने लगे।



पांड्या के पिता की स्थिति अच्छी नहीं थी इस कारण कई बार ऐसी नौबत आई हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रुणाल को दिन में एक बार ही खाना मिल पाता था। हार्दिक के पिता को कई बार अटैक आ चुका था। खराब होती सेहत के कारण उनके लिए नौकरी कर पाना संभव नहीं था। इसलिए दोनों भाइयों का बचपन काफी दिक्कतों के बीच बीता। हालांकि, उनके पिता क्रिकेट के बड़े फैन थे इसलिए वो हार्दिक और क्रुणाल को साथ में मैच दिखाते थे और उनके साथ क्रिकेट खेलते भी थे। दोनों भाइयों को क्रिकेट में इंटरेस्ट देखते हुए पिता ने इनका एडमिशन किरण मोरे के क्रिकेट एकडेमी में करा दिया।


खेल के प्रति दोनों भाइयों का लग्न देखकर उनके पिता बड़ोदा से मुंबई शिफ्ट हो गए। हार्दिक पांड्या आज करोड़पति बन चुके हैं, पांड्या टीम इंडिया में खेलने के अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से भी खेलते हैं। इसके अलावा कई कंपनियों के साथ उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट डील भी है।

Next Story
Share it