Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > फेसबुक:हिन्दू युवा वाहिनी नेता पर अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज:पढ़ें पूरी खबर
फेसबुक:हिन्दू युवा वाहिनी नेता पर अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज:पढ़ें पूरी खबर
BY Jan Shakti Bureau7 May 2017 10:40 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau7 May 2017 11:33 AM GMT
गोरखपुर : सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किए जाने के मामले में हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री पीके मल्ल ने कैंट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मानहानि और आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
हिन्दू युवा वाहिनी प्रदेश महामंत्री ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि फेसबुक पर साजिश के तहत उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। फेसबुक पर 'कुमारी शाहिना, विपिन का सच, शाहिना रंगरेजा, रवींद्र प्रताप सिंह, प्रमोद मल्ल और विपिन चौधरी की साजिश' के नाम से मिलते-जुलते आइडी बनाकर उनके बारे में भ्रामक और तथ्यहीन पोस्ट किए जा रहे हैं।ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
इंस्पेक्टर कैंट ओम हरि वाजपेयी ने बताया मामले की छानबीन चल रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अप्प को बता दें की कुमारी शाहिना के नाम से बने फेसबुक आइडी से पीके मल्ल के खिलाफ पिछले एक साल से पोस्ट किया जा रहा है। पोस्ट डालने वाले ने प्रोफाइल में अपना पता लखनऊ लिखा है।
Next Story