Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

योगी सरकार में 2682 अपहरण, 803 बलात्कार, विपक्ष बोला तीन गुना बढ़ा अपराध

योगी सरकार में  2682 अपहरण, 803 बलात्कार, विपक्ष बोला तीन गुना बढ़ा अपराध
X

लखनऊ: यूपी विधानसभा में कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार के सामने सवाल खड़े किए गए। बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सरकार पर अपराध के बढ़ते आकड़ों को लेकर निशाना साधा गया। इस दौरान सरकार की तरफ से विधानसभा की कार्यवाही के दौरान प्रदेश भर के अपराध आकड़ें प्रस्तुत किए गए। योगी सरकार ने पेश किए आकड़े अपराध से जुड़े आकड़ें विपक्ष के सवालों पर योगी सरकार ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश से जुड़े अपराध के आकड़ों प्रस्तुत किए।



संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि गत 15 अप्रैल से अब तक 2682 अपहरण, 803 बलात्कार, 729 हत्याएं, 60 डकैती और 799 छिनैती के मामले हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार छोटे से छोटे अपराध पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। इसीलिए अपराध के आकड़ें बढ़े हुे दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सरकार कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त मामलों में 3 के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका), 126 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और 131 के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई है।



बसपा नेता लालजी वर्मा ने योगी सरकार के आकड़ों को गलत ठहराया। उन्होंने पिछले आकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इस सरकार में अब तक तीन गुना अपराध बढ़ गया है। उनकी जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक 1464 हत्याएं और 81 डकैती अंजाम दी जा चुकी हैं। वहीं सपा विधायक पारसनाथ यादव ने इसी समयावधि के पिछले वर्षों में हुए अपराध के आकड़ें बताने की बात रखी। लेकिन मंत्री सुरेश खन्ना के पास पिछले वर्षों के तुलनात्मक आंकड़ें उपलब्ध नहीं करा सके।

Next Story
Share it