Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

योगी राज: दरोगा की गुंडई, नशामुक्ति केंद्र संचालक पर तान दी रिवाल्वर: पढ़ें पूरी खबर

योगी राज: दरोगा की गुंडई, नशामुक्ति केंद्र संचालक पर तान दी रिवाल्वर:  पढ़ें पूरी खबर
X

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में खाकी के नशे चूर दरोगा ने अपने दो साथी सिपाहियों के साथ नशामुक्ति केंद्र के संचालक को उसके अॉफिस में घुसकर जान से मारने की नियत से उस पर रिवाल्वर तान दी और उसको गंदी-गंदी गालियां दी।


आरोप है कि उक्त दरोगा ने नशामुक्ति केंद्र के अंदर घुसकर मरीजों से भी मारपीट की। पीड़ित संचालक के मुताबिक ये दरोगा शराब का आदी है और एक साल पहले उसने इस दरोगा का अपने केंद्र में ईलाज भी किया था। शक है कि वो दोबारा नशा करने लगा है और परिवार वालों ने नशामुक्ति केंद्र में भेजने की धमकी इसे दी होगी।


जिसके कारण ये केंद्र संचालक को ही मारने आ धमका। दरोगा का नाम जितेन्द्र सिंह है और ये मुरादाबाद के सिविल लाईन थाने में तैनात बताया जा रहा है। दरोगा की पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने दरोगा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।

Next Story
Share it