Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

योगीराज: कानपुर में देर रात गुंडों का तांडव, हॉस्टल में जूनियर छात्रों पर हमला!

योगीराज: कानपुर में देर रात गुंडों का तांडव, हॉस्टल में जूनियर छात्रों पर हमला!
X

कानपुर। सीएसए में शनिवार देर रात सीनियरों ने जूनियर छात्रों के हॉस्टल में हमला कर दिया। पूरे हॉस्टल में घूम-घूमकर तोड़फोड़ की। जूनियर छात्रों को लाठी और डंडों से बेरहमी से पीटा। एसपी पश्चिमी समेत आधा दर्जन थानों की फोर्स पहुंची। देर रात पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। उपद्रवी सीनियर छात्रों को चिह्नित करने का काम जारी रहा।



सीएसए में तिलक छात्रावास है। यहां द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र रहते हैं। छात्रावास में रहने वाले एग्रीकल्चर के द्वितीय वर्ष के छात्र अनंत यादव निवासी हरदोई मल्लावां, अक्षय कुमार निवासी कन्नौज, विमल और अनुपम से मिली जानकारी के मुताबिक रात लगभग 12 बजे तृतीय और चतुर्थ वर्ष के लगभग 250-300 छात्रों ने उनके छात्रावास पर हमला कर दिया। उन्होंने छात्रावास में घूम-घूमकर तोड़फोड़ की और सभी जूनियर छात्रों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। घटना में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और दो दर्जन से अधिक छात्र चुटहिल हुए हैं।



यूपी-100 पर सूचना देने के बाद एसपी पश्चिमी गौरव ग्रोवर समेत आधा दर्जन थानों की फोर्स सीएसए कैम्पस पहुंच गई। पुलिस ने घायल छात्रों को मेडिकल के लिए भिजवाया। प्रथम वर्ष के छात्रों को फ्रेशर पार्टी दी जाती है। इसी पार्टी को लेकर द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष के छात्रों में विवाद चल रहा था कि आखिर पार्टी देगा कौन। इस पर विराम लगाते हुए द्वितीय वर्ष के छात्रों ने शनिवार की दोपहर प्रथम वर्ष के छात्रों को फ्रेशर पार्टी दे दी। इसी को लेकर तृतीय व चतुर्थ वर्ष के छात्र गुस्सा गए और रात में हमला बोल दिया।



मौके पर पहुंचे एसपी पश्चिमी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर ही पुलिस की दो टीमें गठित कीं। टीमों ने देर रात तृतिय और चतुर्थ वर्ष के छात्रावासों पर दबिश दी। पुलिस ने मामले में चार छात्रों को हिरासत में लिया है। उधर, तृतीय और चतुर्थ वर्ष के छात्र अपना छात्रावास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस उनमें से उपद्रवी छात्रों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। एसपी पश्चिमी गौरव ग्रोवर का कहना है कि उपद्रव करने वाले छात्रों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। घटना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज प्रशासन ने रैगिंग की तहरीर दी तो उसकी धाराओं को जोड़ कार्रवाई कराई जाएगी।

Next Story
Share it