Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > अभी-अभी: JNU प्रोफेसर अतुल जौहरी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, छात्राओं ने लगाया था ये गंभीर आरोप
अभी-अभी: JNU प्रोफेसर अतुल जौहरी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, छात्राओं ने लगाया था ये गंभीर आरोप
BY Jan Shakti Bureau20 March 2018 12:41 PM GMT

X
Jan Shakti Bureau20 March 2018 12:41 PM GMT
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) के प्रोफेसर अतुल जौहरी पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पिछले सप्ताह कुछ छात्राओं ने दिल्ली के वसंत कुंज नार्थ पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी मामले को लेकर अब दिल्ली पुलिस ने मंगलवार(20 मार्च) को जेएनयू के प्रोफेसर अतुल जौहरी को हिरासत में ले लिया गया है। ख़बर के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली पुलिस अभी अतुल जौहरी से पूछपाछ कर रहीं है। गौरतलब है कि, जेएनयू के लाइफ साइंस के प्रोफेसर अतुल जोहरी पर आरोप है कि क्लास के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील बातें और छेड़खनी करते है। प्रोफेसर अतुल जोहरी के खिलाफ जेएनयू के कई छात्राएं पिछले कई दिनों से जेएनयू कैंपस में प्रदर्शन भी कर रहें है।
जेएनयू की कुछ छात्राओं की शिकायत के आधार पर वसंत कुंज नार्थ पुलिस स्टेशन में धारा 354 और 509 आईपीसी के तहत मामला भी दर्ज किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, परिसर में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करके एसएलएस की छात्राओं ने एक बयान जारी कर कहा, 'प्रोफेसर अक्सर यौन प्रवृत्ति वाली टिप्पणियां करते हैं, खुलेआम सेक्स के लिए कहते हैं और लगभग हर लड़की की शारीरिक बनावट पर टिप्पणी करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मीडिया से बात करते हुए प्रोफेसर ने दावा किया कि उन्हें इस मुद्दे पर उनके रुख के कारण निशाना बनाया जा रहा है।
Next Story