Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > कानपूर: सपा नेता की गुंडई, बंदूक के बल पर मकान पर किया कब्जा: जानिए क्या था विवाद
कानपूर: सपा नेता की गुंडई, बंदूक के बल पर मकान पर किया कब्जा: जानिए क्या था विवाद
BY Jan Shakti Bureau23 July 2017 9:14 AM IST

X
Jan Shakti Bureau23 July 2017 9:26 AM IST
कानपुर: सपा नेता अपने 50 से ज्यादा असलहाधारियों के साथ वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने मकान को बंदूक के बल पर हथियाने के लिए जा धमका। उसने घर के गार्ड को बंधक बना लिया और अपने साथ लाए चार डीसीएम में समान भरकर सड़क पर फिकवाकर घर पर कब्जा कर लिया। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और सपा नेता के गुर्गों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा। स्वरुप नगर थाना क्षेत्र में सिक्का फैमली कई सालों से किराए पर वक्फ के मकान में रहती है। सिक्का फैमली जिस मकान में किराए पर रहती है, उसकी कीमत लगभग दस करोड़ के आस पास है।
कुछ दिनों पहले शुद्ध प्लस पान मसाला कारोबारी दीपक खेमका, सुनील खेमका और सपा नेता सचिन तांगड़ी अपने कई साथियों के साथ इनके मकान पर पहुंचे और इनसे कहा की यह मकान हमने खरीद लिया है, जल्दी से जल्दी इसको खाली कर दो, जिसको लेकर सिक्का परिवार ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। इस मामले की सुनवाई चल रही है। सपा नेता सचिन तांगड़ी शनिवार को अपने साथ 40-50 असलाहधारी गुंडे लेकर इनके मकान पर आ धमका। सपा नेता अपने साथ चार डीसीएम गाड़ी भी लेकर पहुंचा था। सपा नेता के साथी गुंडों ने मकान के गार्ड को पहले बंधक बना लिया और मकान का सारा सामान डीसीएम में भरकर सड़क पर फेंक दिया।
मौका पाकर गार्ड वहां से भागकर पास के हैलट अस्पताल पहुंचा और 100 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गुंडों में हड़कंप मच गया। सब लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने 18 लोगों को पकड़कर हवालात में ठूस दिया। जिस समय सपा नेता अपने गुंडों के साथ सिक्का परिवार का मकान खाली करवाने आया था, उस समय मकान में केवल गार्ड ही था। सारा परिवार गोविन्द नगर अपने रिश्तेदारी में गया हुआ था। मकान में रहने वाली पूनम सिक्का ने बताया कि हमारी माता जी की तबीयत खऱाब थी, सभी लोग उनको देखने गये थे। घर पर केवल गार्ड था। पूनम का कहना है की हम लोग साठ सालों से इसमें किराये पर रह रहे हैं और यह जमीन वक्फ बोर्ड की है। हम लोग मकान का किराया कोर्ट में जमा करते हैं।
पूनम की बेटी नेहा का कहना है की हम लोग कल अपनी नानी के घर उनको देखने गये थे, यहां पर केवल गार्ड था। रात में 12 बजे पड़ोसियों का फोन आया कि आपके घर पर इस तरह की घटना हुई है। सिक्का परिवार इतना डरा हुआ है की उनका कहना है की अगर हम लोग रात में घर पर होते तो वो लोग हमारी जान ले लेते। सिक्योरटी गार्ड ने बताया कि रात के वक्त करीब 40-50 से ज्यादा असलहों से लैस लोग आ धमके। मुझे एक कमर में बंद कर दिया। विरोध किया तो बंदूक की बंटों से पीटा। वहीं मामले में एसपी गौरव ग्रोवर ने बताया की किरायेदार और जमीन खरीदने वालों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। इनका मामला न्यायालय में विचारधीन है। रात में जैसे ही 100 नंबर पर सूचना आई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां पर तीन डीसीएम और कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस सपा नेेता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे भी अरेस्ट करेगी।
Next Story