Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > कैराना उपचुनाव: गोरखपुर-फूलपुर हार के बाद सहारनपुर में योगी और मौर्य की चुनावी रैली आज
कैराना उपचुनाव: गोरखपुर-फूलपुर हार के बाद सहारनपुर में योगी और मौर्य की चुनावी रैली आज
BY Jan Shakti Bureau22 May 2018 4:56 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau22 May 2018 10:29 AM GMT
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज सहारनपुर में बीजेपी की कैराना लोकसभा सीट की उम्मीदवार मृगांका सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जिलाधिकारी प्रमोद कुमार पांडे और एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और परिवहन व्यवस्था को चाकचौबंद करने के कड़े निर्देश दिए हैं।
सीएम की चुनावी सभा पर राजनीति समीक्षकों की भी निगाहें लगी हुई है। चूंकि मतदान में केवल 6 दिन ही शेष रह गए हैं। चुनावी सभा की सफलता से ही पता चलेगा कि इस चुनाव में बीजेपी की स्थिति क्या है। विपक्षी दलों को भी चुनावी सभा से अपनी स्थिति का आंकलन करने का मौका मिलेगा। बता दें कि, बीजेपी उम्मीदवार का मुकाबला इस चुनाव में रालोद प्रत्याशी तब्बसुम बेगम से है। तब्बसुम बेगम के देवर कंवर हसन भी लोकदल के टिकट पर चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। इस सीट पर 16 लाख से ज्यादा मतदाता है।
Next Story