Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

डिप्टी सीएम मौर्य ने अपनी नाकामी का ठीकरा सपा-बसपा के सर फोड़ा, कहा प्रदेश को बसपा-सपा मुक्त बनाएंगे: पढ़ें पूरी खबर

डिप्टी सीएम मौर्य ने अपनी नाकामी का ठीकरा सपा-बसपा के सर फोड़ा, कहा प्रदेश को बसपा-सपा मुक्त बनाएंगे: पढ़ें पूरी खबर
X

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी सरकार की नाकामी का ठीकरा सपा-बसपा के सर फोड़ दिया, मौर्य का कहना है कि उत्तर प्रदेश को बसपा और सपा मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि यह पार्टियां प्रदेश को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं ऐसे में उनके खिलाफ भाजपा को खड़ा होना ही होगा। मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा ने करीब 42 प्रतिशत मत हासिल किए लेकिन अब इस संख्या को बढ़ाने की जरूरत है।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें


सपा-बसपा से पूर्ण रूप से मुक्त उत्तर प्रदेश का लक्ष्य लेकर काम करना है।मौर्य गुरुवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का शुभारम्भ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो लोग अभी हमसे नहीं जुड़े हैं ऐसे सभी लोगों को भाजपा से जोड़ने का काम करना है। योगी सरकार गरीब, नौजवान किसान के कल्याण के लिए काम में जुटी है।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने केन्द्र सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि मीडिया से समन्वय और संबंध जरूरी हैं।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें


मीडिया के सदुपयोग से जनकल्याण के कार्य और योजनाएं जनता तक पहुंचती है।उन्होंने कहा, 'हमें मीडिया को भेजे जाने वाले विषय वस्तु का विशेष ध्यान देने चाहिए। राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मीडिया के समक्ष विषय रखते हुए हमें पूरी तैयारी के साथ ही जाना चाहिए। प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने प्रदेश मीडिया कार्यशाला के समापन सत्र में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के 25 सितम्बर तक के कार्यक्रमों को महज कार्यक्रम के रूप में नहीं लेना चाहिए, बल्कि यह संगठन विस्तार की एक योजना है।उन्होंने कहा कि मीडिया से जुड़े व्यक्तियों का मीडिया से सम्पर्क और संवाद आत्मीय होना चाहिए।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें


उन्होंने कहा कि अब 30 लाख कार्यकर्ताओं के डाटा का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे है। 26 से 31 मई तक 652 नगर निकायों पर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के साथ 'तीन साल बेमिसाल' कार्यक्रम से हम जनता के बीच पहुंचेंगे।

Next Story
Share it