Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > अभी अभी: योगी के गढ़ में ताड़ताई गोलियां, डॉ कफील के भाई पर जानलेवा हमला, अज्ञात हमलवारों ने मारी गोली
अभी अभी: योगी के गढ़ में ताड़ताई गोलियां, डॉ कफील के भाई पर जानलेवा हमला, अज्ञात हमलवारों ने मारी गोली
BY Jan Shakti Bureau10 Jun 2018 6:41 PM GMT

X
Jan Shakti Bureau10 Jun 2018 6:41 PM GMT
गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ऑक्सिजन कांड मामले में आठ महीने के बाद जेल रिहा हुए डॉ कफील के भाई काशिफ अहमद खान पर कुछ अज्ञात हमलवारों ने आज ( रविवार) हमला कर दिया खबर के मुताबिक काशिफ खान को 2 गोली मारी गयी है.
बता दें की काशिफ इस वक़्त गंभीर स्थित में अस्पताल में भर्ती है. बता दें की पिछले साल 10 अगस्त की रात बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन की कमी हो जाने के कारण 30 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। जिसमे कफील खान को मुख्य आरोपी बनाया गया था. बता दें की हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद डॉ कफील को रिहा कर दिया गया था ।
Next Story