Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

महोबा : न्याय न मिलने पर महिला ने दी आत्मदाह की धमकी, पुलिस पर लगा हत्या आरोपियों को बचाने का आरोप

महोबा : न्याय न मिलने पर महिला ने दी आत्मदाह की धमकी, पुलिस पर लगा हत्या आरोपियों को बचाने का आरोप
X

लखनऊ :आपको बता दें कि 1 माह पहले हुई पति की मौत को लेकर पीड़ित पत्नी महिला ने पुलिस प्रशासन को आत्मदाह की धमकी दी है. मामला है कि एक माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मृतक जय हिंद महिला के पति की मौत हो गई थी.

जब से मृतका के परिजन लगातार पुलिस प्रशासन से हत्या का केस दर्ज करवाने में बात कह रहे हैं लेकिन पुलिस ने मामले को हत्या नहीं दुर्घटना बताया. जिसके चलते पीड़ित पत्नी का कहना है कि अगर पुलिस द्वारा गांव के ही आदमियों पर 302 का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो मैं एसएसपी कार्यालय आकर आत्मदाह कर लूंगी.

वीडियो सोशल मीडिया पर महिला ने वायरल किया

उक्त मामला महोबा जनपद के बेलाताल पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है जबकि मृतक जय हिंद और उसका परिजन थाना महोबकंठ क्षेत्र के दादरी इलाके में रहता है. हत्या का कारण ससुराली जमीनी विवाद को भी लेकर गरमाया जा रहा है जहां मृतक की ससुराल में जमीन के लेनदेन को या बांटने हेतु यह प्रकरण हो सकता है. क्योंकि मृतक की पत्नी और उसके विरोधी मृतक की ससुराल निवासी कनोरा के मनोज व्यक्ति को लेकर भी हत्या का मामला संदिग्ध है.

क्योंकि गांव का ही देवेंद्र व्यक्ति मृतक जय हिंद को उसके गांव से लगाकर थोड़ी देर में आने की बात कह कर गया था. लेकिन मृतक संदिग्ध अवस्था में बेलाताल पुलिस चौकी क्षेत्र में पाया गया जहां परिजनों के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

Next Story
Share it