बसपा के पोस्टर में माया-अखिलेश दिखे एक साथ, ट्वीट किया गया डिलीट!
BY Jan Shakti Bureau21 Aug 2017 6:14 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau21 Aug 2017 6:14 AM GMT
नई दिल्ली। विपक्ष की एकता को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने भी पहल शुरू कर दी है। बहुजन समाज पार्टी के ट्विटर हैंडलर से जारी किये गए विपक्ष की एकता से सम्बंधित पोस्टर में पहली बार बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव साथ साथ दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर बीएसपी के ट्विटर हैंडलर एकाउंट पर अब नज़र नहीं आ रही, सम्भवतः इसे डिलीट कर दिया गया है। इतना ही नहीं इस पोस्टर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जदयू के बागी नेता शरद यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव का फोटो भी है। इस पोस्टर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की तस्वीर गायब है वहीँ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की तस्वीर को लगाया गया है।
बीएसपी का यह पोस्टर 27 अगस्त को पटना में लालू यादव द्वारा प्रस्तावित विपक्ष की रैली से पहले आया है और इसे साझे विपक्ष की नई तस्वीर के तौर पर देखा जा रहा है। इस पोस्टर में लिखा है, "सामाजिक न्याय के समर्थन में विपक्ष एक हो।" बीएसपी के पूर्व प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने इस पोस्टर को रिट्वीट करते हुए लिखा है- "बहनजी के नेतृत्व में विपक्ष समतामूलक समाज की दिशा में आगे।" हालांकि यूपी बीएसपी के अध्यक्ष राम अचल राजभर ने इसे बीएसपी का ऑफिशियल अकाउंट होने से इनकार किया है। बता दें कि 27 अगस्त को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल बीजेपी भगाओ रैली का आयोजन करने जा रहा है। इस रैली में विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है। विपक्ष की एकता के मद्देनज़र इस रैली को बेहद अहम माना जा रहा है।
Next Story