Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > मायावती का बड़ा बयान: हिन्दू युवा वाहिनी के नाम पर प्रदेश में फैलाई जा रही है अराजकता:पढ़ें पूरी खबर
मायावती का बड़ा बयान: हिन्दू युवा वाहिनी के नाम पर प्रदेश में फैलाई जा रही है अराजकता:पढ़ें पूरी खबर
BY Jan Shakti Bureau8 May 2017 12:19 PM IST

X
Jan Shakti Bureau8 May 2017 1:43 PM IST
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि 'गौरक्षा' के नाम पर अब भगवा ब्रिगेड के अराजक व आपराधिक तत्व गरीब हिन्दुओं को भी अपने हिंसक सनक का शिकार बना रहे हैं और भाजपा सरकार की शासन-व्यवस्था उनके प्रति नरम रवैया अपनाकर उन तत्वों को बचाने का काम करती हुई नजर आ रही है।मायावती ने आरोप लगाया कि हिन्दू युवा वाहिनी के नाम पर भी प्रदेश में काफी अराजकता फैलाई जा रही है तथा भाजपा सरकार यह सब कुछ स्वीकार करते हुए भी उन तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं कर पा रही है, यह गंभीर चिन्ता की बात है।बहुजन समाज पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ यहां पार्टी की समीक्षा बैठक के बाद जारी बयान में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पड़ोसी राज्य है, वहां के भी राजनीतिक व सामाजिक हालात काफी कुछ एक जैसे ही हैं।
Next Story