Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगीराज: अब UP में 10 रुपए के लिए दलित रिक्शे वाले की पीट-पीटकर हत्या
योगीराज: अब UP में 10 रुपए के लिए दलित रिक्शे वाले की पीट-पीटकर हत्या
BY Jan Shakti Bureau14 July 2017 5:55 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau14 July 2017 5:55 AM GMT
यूपी की योगी सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह नाकामयाब साबित हो रही है। बदमाशों के दिल से कानून का डर बिल्कुल निकल चुका है। इस बीच बलिया से खबर है कि यहाँ के गाँव चांदपुर में एक दलित रिक्शेवाले की महज़ 10 रुपए के लिए हत्या कर दी गई। यह घटना गुरुवार शाम की है। रिपोर्ट के मुताबिक़, रिक्शा चालक खखनू पासवान को एक सवारी अपने घर ले गया।
लेकिन वहां पहुँचने के बाद दोनों के बीच किराए को लेकर विवाद हो गया। मामला महज़ दस रुपये का था। लेकिन देखते ही देखते बात इतनी आगे बढ़ गई कि सवारी ने चालक का बाल पकड़ कर दीवार से लड़ा दिया। इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल चालक को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। बाद इसके खखनू के शव को बैरिया थाने ले जाया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Next Story