योगिराज: आईपीएस के पिता की गोली मारकर हत्या:पढ़ें पूरी खबर

गाज़ियाबाद: सत्ता की कमान संभाल के बाद योगी आदित्यनाथ ने 90 के दशक में बनने वाली फिल्मों के डायलॉग की तरह कहा था की गुंडे बदमाश सुन लें अगर उत्तर प्रदेश में रहना है तो वो गुंडई छोड़ दें या प्रदेश। सच्चाई यह है की प्रदेश में अपराध बढ़ते चलें जा रहे हैं, हद तो ये है की कानून के रखवालों का परिवार ही सुरक्षित नहीं तो प्रदेश की जनता की कौन बात करे?
ताज़ा मामला गाजियाबाद के पाँश इलाके राजनगर में आईपीएस अधिकारी संजीव त्यागी के पिता ईश्वर त्यागी को गुरुवार सुबह गोली मार दी गई जिस कारण संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई,यह मामला कविनगर इलाके का है। जानकारी के अनुसार मौके पर पुलिस के आलाधिकारी मौजूद है। बता दें, कि आईपीएस संजीव त्यागी लखनऊ में तैनात है। फिलहाल संजीव त्यागी के पिता को गोली कैसे लगी इस मामले की जांच की जा रही है।
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं, पिता के मौत की सूचना मिलते ही आईपीएस संजीव त्यागी राजधानी लखनऊ से गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए है। हालांकि गोली किसने मारी मारी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है।आईपीएस संजीव त्यागी को पिता के गोली लगने से मौत की खबर मिलने पर वह लखनऊ से गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए है ।