Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > महाराजगंज: सिर्फ इस लिए भतीजे रिश्ते को किया तार-तार, फिर फेंका चाची पर तेजाब: पढ़ें पूरी खबर
महाराजगंज: सिर्फ इस लिए भतीजे रिश्ते को किया तार-तार, फिर फेंका चाची पर तेजाब: पढ़ें पूरी खबर
BY Jan Shakti Bureau7 July 2017 12:47 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau7 July 2017 12:47 AM GMT
महराजगंज। जमीन को लेकर हो रहा विवाद कुछ इस तरह बढ़ा कि एक ही परिवार के लोग एक-दूसरे के दुश्मन हो गए। रंजिश इतनी बढ़ी कि हर तरह का नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने लगे। आज ऐसी ही एक वारदात में भतीजे ने अपनी चाची पर तेजाब से हमला कर दिया। वह झुलस गई और हमलावर जेल भेज दिया गया।
घुघली पुलिस से मिली जानकारी में महारजगंज के ग्राम सभा बरवाचमैनिया मे परिवार वालों में जमीन का विवाद था। इसको लेकर आए दिन तू-तू मैं-मैं होती रहती थी। इसी के चलते भतीजे जितेंद्र ने अपनी चाची उर्मिला भारती पत्नी स्व कुन्नू पर तेजाब फेंक दिया जिससे वह झुलस गईं। परिजनों ने उसे आनन-फानन में ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रिंकू, रवि और जितेंद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Next Story