Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगी 'राज' में अपराधियों का तांडव, अब चलती कार में महिला से गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
योगी 'राज' में अपराधियों का तांडव, अब चलती कार में महिला से गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
BY Jan Shakti Bureau9 Jun 2017 2:41 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau9 Jun 2017 2:41 PM GMT
उन्नाव में तीन युवकों ने चलती कार में एक युवती के साथ गैंग रेप किया। वारदात की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की। तीनों को जेल भेजा गया है।पुलिस ने बताया कि गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392, 376 घ, 504 और 506 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उन्नाव में एक युवती के साथ परसों चलती कार में तीन युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के दो दिन बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से महिला का मोबाइल और कई तमंचों के साथ कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से उस कार को भी बरामद कर लिया है जिसमें महिला के साथ गैंगरेप किया गया था। तीनों आरोपी कानपुर के पनकी के रहने वाले हैं। उन्नाव के के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में कार सवार तीन बदमाशों ने परसों रात एसटीएफ की टीम बताकर घर में लूटपाट की। इसके बाद फिर घर की महिला को अगवा कर ले गए। तीनों ने चलती कार में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। छोडऩे के एवज में महिला से उसके पति को 50 हजार रुपये फिरौती देने के लिए फोन कराया।
इस बीच पुलिस के पीछा करने पर बदमाश उसे कार से फेंककर भाग गए। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विशुनखेड़ा गांव में कार सवार तीन बदमाश रात करीब 11 बजे घर में घुसे और महिला से कहा कि एसटीएफ वाले हैं। इसके बाद लूटपाट करने लगे। बक्से का ताला तोड़ चार हजार लूट लिए। घर से निकलने के बाद बदमाशों ने गांव के रामकिशोर उर्फ झूरी को कार में डाल लिया और उसी से फोन करा महिला को गांव के बाहर गंदा नाला के पास बुलाया। जैसे ही महिला पहुंची, बदमाशों ने उसे कार में डाल लिया और चमियानी के मौहारी बाग के पास झूरी को उतार दिया।इसके बाद चलती कार में महिला को नशीली गोली खिलाई और सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला के अनुसार बदमाश उसे चमियानी, पाटन और बिहार के भइयाखेड़ा की सड़कों तक ले जाकर दुष्कर्म करते रहे।
छोडऩे के नाम पर 50 हजार रुपये की फिरौती की मांग की। महिला ने अपने पति एवं गांव के कोटेदार को फोन कर रुपये लाने की बात कही। बदमाश कभी मियागंज तो कभी टिकरिया में मिलने की बात कह गुमराह करते रहे। पति और गांव के बीडीसी की सूचना पर पुरवा पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई। इस पर बदमाशों ने महिला के हाथ पैर बांध उसे कार से फेंक दिया। पुलिस ने पीडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।
घटना से गांव में तनाव का माहौल है। पीडि़त महिला सूखेड़ा गांव की रहने वाली है। पुलिस को बयान में पीडि़त महिला ने बताया कि कार सवार तीन अज्ञात लोगों ने उसकों और उसके बटाईदार को जबरन गाड़ी में बिठा लिया था। इसके बाद वे लोग कार को लेकर काफी देर तक इधर-उधर घूमते रहे। महिला ने बयान दिया था कि तीनों लोग बार-बार 50 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। पैसे लेने के लिए तीनों आरोपी बटाईदार के भाई को फोन भी कर रहे थे। वहीं पैसे न मिलने पर आरोपियों ने बटाईदार को चलती कार से धक्का दे दिया। बटाईदार को कार से फेंकने के बाद तीनों आरेापियों ने महिला के साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद आरेापियों ने महिला को भी चलती कार से बाहर फेंक दिया और फरार हो गए।
Next Story