Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

अभी-अभी: सपा के इस बड़े कद्दावर नेता ने किया ऐलान, 2019 में बुआ बबुआ आयेंगे साथ

अभी-अभी:  सपा के इस बड़े कद्दावर नेता ने किया ऐलान, 2019 में बुआ बबुआ आयेंगे साथ
X

उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समनाजवादी पार्टी के नेताओं में काफी जोश आ गया है। अब जनता सपा-बसपा को एक साथ देखना चाहती है अगर ऐसा रहा तो सच में बीजेपी को 2019 में बहुत ज्यादा मेहनत करना होगा वरना उपचुनाव के जैसा ही हाल हो सकता है खैर आज मुदा ये है की सैप का एक नेता ने ऐलान किया है की 2019 उसकी सरकार आएगी और मायावती प्रधानमंत्री बनेंगी और अखिलेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री |


सपा-बसपा गठबंधन को लेकर सपा के कद्दावर नेता राम गोविंद चौधरी ने बड़ा बयान दे दिया है और अखिलेश यादव के बजाए मायावती को देश के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है। राम गोविंद चौधरी लखनऊ के एक समारोह के दौरान ये ऐलान किया कि लोकसभा चुनाव में भी सपा- बसपा साथ में उतरेगी और परदेश मेंफिर अपनी सरकार लायेंगे । राम गोविंद ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन न केवल यूपी में बल्कि देश की सबसे बड़ी पार्टी साबित होगी।


उन्होंने अखिलेश के बजाए मायावती को पीएम पद का उम्मीदवार बता दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेंगी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की कमान संभालेंगे। आपको बता दें कि राम गोविंद चौधरी अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में सपा अध्यक्ष के बजाए मायावती को पीएम पद का दावेदार मानना उनके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। सपा नेता के इस बयान के बाद पार्टी में उनका विरोध शुरू हो गया है।

Next Story
Share it