Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

अब पासपोर्ट बनाना हुआ आसान, प्रदेश के सभी जिलों में खुलेंगे पासपोर्ट आफिस:पढ़ें पूरी खबर

अब पासपोर्ट बनाना हुआ आसान,  प्रदेश के सभी जिलों में खुलेंगे पासपोर्ट आफिस:पढ़ें पूरी खबर
X


लखनऊ। प्रदेश के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए अब क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। भारत सरकार की पहल पर डाक विभाग ने सभी जनपदों में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जनपद के प्रधान डाकघर में ही पासपोर्ट कार्यालय स्थापित किया जाएगा। इस कार्यालय में पासपोर्ट से संबंधित सभी कार्य क्रियान्वित कराये जाएंगे।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


पायलट प्रोजक्ट के तहत पीलीभीत झांसी जनपदों में पासपोर्ट कार्यालय शुरू किया जा चुका है। पहले चरण में प्रदेश के 10 जनपदों में पासपोर्ट कार्यालय की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसके बाद सभी जिलों के प्रधान डाकघरों में पासपोर्ट कार्यालय स्थापित करने की योजना है। पासपोर्ट बनाने के लिए प्रदेश के सुदुर जनपदों के लोगों को राजधानी आना ही पड़ता है। इसके लिए पैसे के साथ ही समय की भी भारी बर्बादी होती है।


ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


आप को बता दें की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। इस क्षेत्र से अधिक संख्या में लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं। इस समस्या का निस्तारण करने के लिए केन्द्र सरकार ने एक वर्ष पहले योजना बनायी थी कि डाक विभाग के सहयोग से सभी जनपदों में कार्यालय स्थापित करके जन सामान्य को उनके गृह जनपद में ही पासपोर्ट बनाने की सुविधा दी जाए।


ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


डाक सेवा निदेशक राजीव उमराव बताते हैं कि डाक विभाग प्रधान डाकघर में पासपोर्ट कार्यालय के लिए स्थान संचार के साधन उपलब्ध कराएगा। पासपोर्ट संबंधी सभी कार्य विदेश मंत्रालय के लोग ही संभालेंगे। कार्य योजना तय होने के बाद पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पीलीभीत झांसी में पासपोर्ट कार्यालय शुरू किये गये हैं। प्रोजेक्ट की सफलता के बाद विदेश मंत्रालय ने प्रधान डाकघरों में पासपोर्ट कार्यालय स्थापित करने की हरी झंडी दे दी है। दोनों विभागों की सहमति के बाद पहले चरण में 10 जनपदों में पासपोर्ट कार्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

Next Story
Share it